राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : सेना के ट्रक और निजी बस में भिड़ंत, हादसे में बीएसएफ के 9 जवानों समेत 12 लोग घायल - बाड़मेर

बाड़मेर में शनिवार सुबह सेना के ट्रक और एक निजी बस में भिड़ंत हो गई. वहीं, इस हादसे में 9 बीएसएफ जवानों समेत 12 लोग घायल हो गए. जिनका राजकीय अस्पताल में इलाज जारी है.

barmer latest news , बाड़मेर राजकीय अस्पताल,

By

Published : Nov 16, 2019, 11:15 AM IST

बाड़मेर.जिले में शनिवार सुबह सेना के ट्रक और एक निजी बस में भिड़ंत हो गई. जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए. बता दें कि घायलों का बाड़मेर राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं दो गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है. जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सेना के ट्रक और निजी बस में टक्कर

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अहमदाबाद से बाड़मेर होते हुए जैसलमेर जा रही निजी बस और सेना के ट्रक में बाड़मेर शहर के तिलक नगर के पास भिड़ंत हो गई. जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए. वहीं दो को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में बीएसएफ के 9 जवान और तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं.

पढ़ें- विदेशी सैलानियों की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बची महिला पर्यटक

हादसे के बाद घायलों को बाड़मेर राजकीय अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर डिप्टी विजय सिंह शहर कोतवाल राम प्रताप सिंह सदर एसएचओ मूलाराम चौधरी पीएमओ डॉ बी एल मंसूरिया और बीएसएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details