बाड़मेर.दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए बाड़मेर नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने सोमवार को नगर परिषद के सफाई जिम्मेदारों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सफाई जिम्मेदारों को दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए.
बाड़मेर शहर के विभिन्न गली मोहल्लों में बदहाल सफाई व्यवस्था की शिकायत के बीच बाड़मेर नगर परिषद में सोमवार को नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने दीपावली के पर्व पर शहर को साफ सुथरा बनाए रखने और शहर के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने को लेकर नगर परिषद के सफाई जिम्मेदारों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बाड़मेर नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने बताया कि आगामी दीपावली के पर्व के मद्देनजर शहर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए सोमवार को नगर परिषद के सफाई जिम्मेदारों की बैठक ली है और उन्हें निर्देश दिए हैं कि शहर के प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से साफ सफाई की जाए.