राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर परिषद के 2 दिव्यांग कर्मचारियों ने बदली बदहाल उद्यान की तस्वीर

बाड़मेर के बालोतरा में 2 दिव्यांग कर्मचारियों ने अपनी मेहनत से बदहाल उद्यान की तस्वीर बदल दी है. नगर परिषद ने स्वचछता अभियान के तहत इस उद्यान को संवारने की जिम्मेदारी दी थी. दोनों कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. उद्यान की तस्वीर बदलने से लोग भी खुश नजर आ रहे हैं.

Balotra Barmer News, नगर परिषद बाड़मेर
दिव्यांग कर्मचारियों ने बदली बदहाल उद्यान की तस्वीर

By

Published : Nov 30, 2019, 12:20 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर).नगरपरिषद के मुख्य द्वार पर स्थित उद्यान की सूरत अब बदल गई है. नगरपरिषद के ही 2 दिव्यांग सफाई कर्मचारियों ने अपनी मेहनत से इस उद्यान को निखारा है. नगर परिषद ने गोपाराम और अर्जुन राम भील को गार्डन को संवारने की जिम्मेदारी दी थी. दोनों ने ही अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई.दोनों दिव्यांग कार्मिक सुबह 8 बजे बगीचे में पहुंचते हैं और दिन भर काम करते हैं.

दिव्यांग कर्मचारियों ने बदली बदहाल उद्यान की तस्वीर

दोनों पौधों को पानी देने के साथ ही, साफ-सफाई और नए पौधे लगाने का काम करते हैं. पहले यहां जगह-जगह कचरा और शराब की बोतलें नजर आती थीं, लेकिन अब दोनों की मेहनत से उद्यान नए रूप में नजर आ रहा है. नगर परिषद के कर्मचारी इस हरे-भरे उद्यान में ही दोपहर का लंच करते हैं.

पढ़ें- मावठ के बाद उदयपुर में फिर बदला मौसम का मिजाज, 12 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ ही शहरवासी भी दिव्यांग कर्मचारियों के काम की तारीफ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details