बालोतरा (बाड़मेर).नगरपरिषद के मुख्य द्वार पर स्थित उद्यान की सूरत अब बदल गई है. नगरपरिषद के ही 2 दिव्यांग सफाई कर्मचारियों ने अपनी मेहनत से इस उद्यान को निखारा है. नगर परिषद ने गोपाराम और अर्जुन राम भील को गार्डन को संवारने की जिम्मेदारी दी थी. दोनों ने ही अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई.दोनों दिव्यांग कार्मिक सुबह 8 बजे बगीचे में पहुंचते हैं और दिन भर काम करते हैं.
दोनों पौधों को पानी देने के साथ ही, साफ-सफाई और नए पौधे लगाने का काम करते हैं. पहले यहां जगह-जगह कचरा और शराब की बोतलें नजर आती थीं, लेकिन अब दोनों की मेहनत से उद्यान नए रूप में नजर आ रहा है. नगर परिषद के कर्मचारी इस हरे-भरे उद्यान में ही दोपहर का लंच करते हैं.