राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में फिर चला पीला पंजा, सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त - barmer latest hindi news

बाड़मेर में शनिवार को नगर परिषद की ओर से शहर के गेहूं रोड स्थित सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त अशोक शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान सरकारी पीला पंजा चलाकर कई अतिक्रमण को ध्वस्त कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.

Government land encroachment free in Barmer, बाड़मेर में सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त
बाड़मेर में सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त

By

Published : Jan 30, 2021, 3:55 PM IST

बाड़मेर. नगर परिषद की ओर से सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है. अतिक्रमण हटाने के दूसरे चरण के तहत नगर परिषद की टीम ने शनिवार को शहर के गेहूं रोड पर नगर परिषद कार्यवाहक आयुक्त अशोक शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया.

बाड़मेर में सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त

दरअसल बाड़मेर में भू माफियाओं की ओर से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उसे बेचा जा रहा है, ऐसे में कई सरकारी जमीने अतिक्रमण की ग्रस्त में आ गई है. जिसके बाद अब बाड़मेर नगर परिषद की ओर से सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है.

इसी कड़ी में शनिवार को बाड़मेर नगर परिषद की ओर से शहर के गेहूं रोड स्थित सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त अशोक शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान सरकारी पीला पंजा चलाकर कई अतिक्रमण को ध्वस्त कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.

पढे़ं-राजस्थान-हरियाणा सीमा सहित सभी जगहों पर किसान आज रखेंगे एक दिन का उपवास

नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि बाड़मेर शहर में नगर परिषद की जमीन पर हुए अतिक्रमण को मुक्त करवाने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आज शहर के गेहूं रोड स्थित खसरा संख्या 1434 में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि आज बिना आवासीय अतिक्रमण को हटाया गया है और आवासीय अतिक्रमणों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details