राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : कोरोना के बढ़ेत मामले पर नगर परिषद करवा रहा सैनिटाइजर का छिड़काव

बाड़मेर में लगातार कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शुक्रवार शाम से ही बाड़मेर शहर और उसके आस-पास के क्षेत्र में 1 सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा दिया है. जिससे कि इस संक्रमण की चेन को रोका जा सके. लॉकडाउन के चलते बाजारों में सन्नाटा है तो नगर परिषद ने पूरे शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव कराने का काम शुरू कर दिया है.

बाड़मेर न्यूज, barmer news, बाड़मेर में सैनिटाइजर का छिड़काव, Spraying sanitizer in Barmer
सैनिटाइजर का छिड़काव...

By

Published : Jul 5, 2020, 7:19 PM IST

बाड़मेर. जिलेमें बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शुक्रवार शाम से ही बाड़मेर शहर में लॉकडाउन लगा दिया है. इसके साथ ही आमजन की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे इस संक्रमण का खतरा कम से कम हो सके.

सैनिटाइजर का छिड़काव...

वहीं, नगर परिषद ने पूरे शहर में सैनिटाइजर के छिड़काव का काम भी शुरू कर दिया है. नगर परिषद द्वारा फायर बिग्रेड की गाड़ियों और टेंपू सहित अलग-अलग माध्यमों से पूरे शहर के मुख्य बाजारों और गलियों में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है. रविवार को नगर परिषद के द्वारा बाड़मेर शहर के मुख्य बाजार अहिंसा सर्किल से विवेकानंद सर्किल, चौहटन चौराहा और स्टेशन रोड सहित कई मुख्य मार्गो पर सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया.

पढ़ेंःपालीः जैतारण में मनरेगा श्रमिकों को वितरण किए मास्क और सैनिटाइजर

वहीं, सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे ओमप्रकाश ने बताया कि उन्हें नगर परिषद की ओर से निर्देशित किया गया है कि शहर के मुख्य बाजारों और गलियों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाए. इसी के तहत रविवार को इन मुख्य मार्गों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया है. दरअसल, जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने पूरे शहर में संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details