बाड़मेर. जिलेमें बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शुक्रवार शाम से ही बाड़मेर शहर में लॉकडाउन लगा दिया है. इसके साथ ही आमजन की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे इस संक्रमण का खतरा कम से कम हो सके.
वहीं, नगर परिषद ने पूरे शहर में सैनिटाइजर के छिड़काव का काम भी शुरू कर दिया है. नगर परिषद द्वारा फायर बिग्रेड की गाड़ियों और टेंपू सहित अलग-अलग माध्यमों से पूरे शहर के मुख्य बाजारों और गलियों में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है. रविवार को नगर परिषद के द्वारा बाड़मेर शहर के मुख्य बाजार अहिंसा सर्किल से विवेकानंद सर्किल, चौहटन चौराहा और स्टेशन रोड सहित कई मुख्य मार्गो पर सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया.