बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर (सीआई) की 8 माह की गर्भवती पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला को बाड़मेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. महिला सरकारी टीचर है और उसने अपने पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ (CI Husband Beats Pregnant Teacher Wife in Barmer) थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित महिला चंद्रा चौधरी के अनुसार वर्ष 2010 में हरीश चौधरी निवासी बाटाडू के साथ उसकी शादी हुई थी. उसका पति सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर पद पर 179वीं बटालियन सौपोर में पदस्थापित है और वह खुद सेकंड ग्रेड की सरकारी अध्यापिका है. महिला का आरोप है कि शादी के कुछ साल बाद से ही दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करने का सिलसिला शुरू हो गया था. महिला के अनुसार वह 8 माह से गर्भवती है और पति ने 1 अप्रैल को शराब के नशे में उसे लाठी से पीटा. मारपीट होता देख आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर महिला को छुड़ाया. महिला के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान बने हुए हैं. पीड़िता का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
महिला ने KVS बेंगलुरु में दो लाख बॉन्ड भरकर छोड़ी थी अध्यापिका की नौकरी : महिला के अनुसार शादी के बाद सास, ससुर, ननद उसे दहेज को लेकर परेशान कर 27 लाख रुपए की मांग करने लगे. जिससे परेशान होकर वर्ष 2015 से वर्ष 2018 तक वह दिल्ली में अपने पति के साथ रहने लगी. इस दौरान भी पति ने कई बार उसके साथ मारपीट की. वहीं, वर्ष 2018 में उसका केवीएस बेंगलुरु में अध्यापक पद पर चयन हो गया. पति नौकरी से नाराज होकर उसके साथ और मारपीट करने लगा, जिससे तंग होकर महिला ने केवीएस बेंगलुरु अध्यापक पद से दो लाख रुपये का बॉन्ड भरकर त्यागपत्र दे दिया. हालांकि, सितंबर 2010 में राजस्थान में सेकंड ग्रेड टीचर के पद पर चयन हो गया और छीतर का पार गांव में जॉइनिंग कर ली. उसके बाद भी पति जब भी छुट्टी से लौटता है तो मारपीट करता है.