सिणधरी(बाड़मेर).जिले के सड़ा गांव में कोबरा सांप के काटने का मामला सामने आया है. बता दें कि डायाराम को सर्पदंश होने की वजह से गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया. बालक को जहरीले कोबरा प्रजाति के सांप ने डस लिया था जिससे वो मूर्छित हो गया था. अस्पताल में शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अर्जुन विश्नोई के दो घंटे तक किए गए अथक प्रयासों के बाद सर्पदंश से पीड़ित बच्चे की जान बच गई.
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुहब करीब 10 बजे सडा़ निवासी भगाराम मेगवाल अपने 7 वर्षीय लड़के डायाराम, जिसे कोबरा प्रजाति के सर्प ने काटा था, उसे बेहोशी की हालत में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिणधरी में लेकर आए. सर्पदंश से पीड़ित बच्चे की सांस प्रक्रिया पूर्ण रुप से बंद हो चुकी थी. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ विश्नोई और मेडिकल स्टॉफ ने तुरंत प्रभाव से इलाज शुरू किया. वहीं, इलाज के दौरान शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्जन विश्नोई के घंटों तक किए अथक प्रयास आखिरकार सार्थक हुआ और बच्चे ने सांस लेना शुरू किया.