राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खबर का असर : सीएओ कार्यालय से जारी हुए निर्देश, पूर्व क्रिक्रेटर बाबू जाखड़ से मिलने पहुंची चिकित्साकर्मियों की टीम - Former cricketer Babulal Jakhar

बाड़मेर के रहने वाले पूर्व क्रिकेटर बाबू जाखड़ पिछले 10 सालों से मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी जूझ रहे हैं. वहीं, अब उनकी मदद के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय आगे आया है. जिसके बाद बुधवार को जिला कलेक्टर के आदेश पर एक मेडिकल टीम उनके घर पहुंची और उनकी बीमारी के बारे में जानकारी ली.

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें, Former cricketer Babulal Jakhar
पूर्व क्रिकेटर बाबूलाल जाखड़ की मदद के लिए आगे आया मुख्यमंत्री कार्यालय

By

Published : Mar 3, 2021, 5:38 PM IST

बाड़मेर.जिले के पूर्व क्रिकेटर बाबू जाखड़ को बीते 10 सालों से दुर्लभ मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी ने जकड़ रखा है. बाड़मेर के लिए कई बेहतरीन पारियां खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर बाबू जाखड़ की दर्द भरी दास्तान को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद अब पूर्व क्रिकेटर बाबू जाकर की मदद के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय सामने आया है.

दरअसल, बाड़मेर शहर के नेहरू नगर में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर बाबू जाखड़ को बीते कई सालों से एक दुर्लभ मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी ने जकड़ रखा है जिसकी वजह से कभी बल्ले से चौके छक्के लगाने वाले बाबू लाल जाखड़ हाथ में अब चम्मच भी ठीक से नहीं पकड़ पा रहे हैं. हंसते खेलते बाबूलाल जाखड़ की जिंदगी लाचार हो गई है ना चल सकते हैं ना उठ पाते हैं. घर में ही दिन और रात गुजारने को मजबूर हो गए.

पूर्व क्रिकेटर बाबूलाल जाखड़ की मदद के लिए आगे आया मुख्यमंत्री कार्यालय

पढ़ें-बाड़मेर : पूर्व क्रिकेटर 10 साल से जूझ रहा दुर्लभ बीमारी से...चौके-छक्के लगाने वाला क्रिकेटर चम्मच भी नहीं उठा पाता

ऐसे में ईटीवी भारत ने बाबूलाल जाखड़ की दर्द भरी दास्तान की खबर को कुछ दिन पहले चलाया था. अब इस खबर का बड़ा असर हुआ है. मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश के बाद बाड़मेर जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद चिकित्सा विभाग ने पूर्व क्रिकेटर बाबूलाल जाखड़ की सुध ली.

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिले निर्देशों पर चिकित्सा विभाग के मुखिया की अगवाई में मेडिकल टीम बुधवार को पूर्व क्रिकेटर बाबूलाल जाखड़ के घर पहुंची और उनकी बीमारी के बारे में पूरी जानकारी. सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल बिश्नोई, पीएमओ बीएल मंसुरिया सहित कई डॉक्टर्स की टीम बाबूलाल के घर पहुंची. इस टीम के पहुंचने के बाद पूर्व क्रिकेटर बाबूलाल जाखड़ को इलाज की आस जगी है.

पूर्व क्रिकेटर बाबूलाल जाखड़ ने ईटीवी भारत को शुक्र अदा करते हुए कहा कि ईटीवी भारत ने जिस तरह से प्रमुखता खबर को प्रसारित किया जिसे प्रदेश की राजधानी सहित देशभर में लोगों को मेरी बीमारी के बारे में पता चला. वहीं अब मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले में संज्ञान लिया जिसके बाद बाड़मेर प्रशासन ने सुध ली अब उम्मीद है कि जल्द ही इलाज होगा.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि सीएमओ के निर्देश के बाद बुधवार को मेडिकल टीम के साथ बाबूलाल जाखड़ के घर पहुंच कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनकी ओर से अब तक करवाई गई जांच रिपोर्ट ली है. मस्कुलर डिस्ट्रॉफी का इलाज को लेकर सरकार गंभीर है बाबूलाल वाली की रिपोर्ट बेंगलोर भेजी गई है. करीब 3 हफ्ते पाद रिपोर्ट आने के बाद ही इलाज की प्रक्रिया के बारे में पता चल पाएगा.

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर करीब 10 सालों से और उनकी बहन बाली 13 सालों से इस दुर्लभ बीमारी की चपेट में है जिसकी वजह से मानो बहन भाई की जिंदगी बोझ सी बन गई है. वहीं, चिकित्सक विशेषज्ञ इसे लाइलाज बीमारी मान चुके हैं लेकिन विदेशों में इसका इलाज संभव है हालांकि परिवार ने अपने स्तर पर इलाज के प्रयास जारी रखें लेकिन महंगा इलाज होने से सामान्य परिवार के बूते की बात नहीं है. ऐसे में सरकार की मदद से ही इनका इलाज संभव है.

पढ़ें-बाड़मेर: बायतू में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने दिव्यांग को भेंट की स्कूटी

ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद अब मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले में संज्ञान लिया है. उम्मीद है कि जल्द ही पूर्व क्रिकेटर बाबू लाल जाखड़ और उनकी बहन वाली का इलाज शुरू होगा.

क्रिकेटर बाबूलाल ने 15 साल तक बाड़मेर का किया नेतृत्व

बाबूलाल जाकर अच्छे क्रिकेटर रह चुके हैं. अंडर -17, अंडर -19 और लक्ष्मण सिंह ट्रॉफी में उम्दा प्रदर्शन किया है. जाखड़ ने लगातार 15 साल तक बाड़मेर की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व भी किया बाबूलाल खेल के साथ-साथ राजनीतिक में भी सक्रिय रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details