राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केयर्न वेदांता हॉस्पिटल सहित 7 विकास कार्यों का 4 जून को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

4 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाड़मेर जिला मुख्यालय पर केयर्न वेदान्ता की ओर से निर्मित अत्याधुनिक वेदान्ता फील्ड हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही सीएम राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में तीन ऑक्सीजन प्लांट, जेएसडब्ल्यू ग्रुप भादरेश की ओर से राजकीय हॉस्पिटल बाड़मेर में बनाए जा रहे 25 बैड के नवीन आपातकालीन इकाई का भी शिलान्यास करेंगे.

बाड़मेर न्यूज, Vedanta Field Hospital inaugurated
7 विकास कार्यों का 4 जून को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

By

Published : May 30, 2021, 10:45 PM IST

बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर केयर्न वेदान्ता की ओर से निर्मित अत्याधुनिक वेदान्ता फील्ड हॉस्पिटल का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 4 जून को करेंगे. बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित वेदांता फील्ड हॉस्पिटल का 4 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 11 बजे लोकापर्ण करेंगे.

विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री इसके साथ साथ राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में तीन ऑक्सीजन प्लांट, जेएसडब्ल्यू ग्रुप भादरेश की ओर से राजकीय हॉस्पिटल बाड़मेर में बनाए जा रहे 25 बैड के नवीन आपातकालीन इकाई का शिलान्यास, नाहटा हॉस्पिटल बालोतरा में दो ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देतानी के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे.

विधायक जैन ने बताया कि केयर्न वेदान्ता की ओर से 6 करोड़ की लागत से फील्ड हॉस्पिटल निर्माण, जेएसडब्ल्यू भादरेश की ओर से 3.65 करोड़ की लागत से जिला अस्पताल में आपातकालीन इकाई, राजकीय हॉस्पिटल बाड़मेर में एचपीसीएल की ओर से 1 करोड़, नगर सुधार न्यास बाड़मेर की ओर से 36.50 लाख एवम मेडिकल शिक्षा विभाग की ओर से 1.10 करोड़ की लागत से तीन ऑक्सीजन प्लांट और नाहटा हॉस्पिटल बालोतरा में दो प्लांट ऑल टाइम डाटा प्रा.लि. की ओर से 36.53 लाख, एक्ज़िकॉन इवेंट मीडिया सॉल्यूशन प्रा.लि. मुम्बई का शिलान्यास और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देतानी में 399.74 लाख की लागत सेनिर्मित नवीन भवन का लोकार्पण किया जायेगा.

लोकापर्ण कार्यक्रम के मध्यनजर विधायक जैन ने वेदांता फील्ड हॉस्पिटल में तैयारियों का लिया जायजा

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने 4 जून को मुख्यमंत्री की ओर से वेदांता फील्ड हॉस्पिटल के लोकापर्ण कार्यक्रम को लेकर हॉस्पिटल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान केयर्न सीएसआर हेड हरमीत सेहरा एवम अविनाश रावल ने तैयारियों को लेकर ब्रीफ करते हुए कहा कि कार्य अंतिम चरण में है आज शाम तक तैयार हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details