राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः राघवदास आश्रम पहुंचे सीएम गहलोत, शेरगढ़ हादसे में मृतकों को दी श्रद्धांजलि - शोक संतप्त परिवारों को बंधाया ढांढस

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को बालोतरा राघवदास आश्रम पहुंचे. दरअसल, शनिवार को जोधपुर के शेरगढ़ क्षेत्र में हुए एक ही परिवार के 11 जनों की सड़क हादसे में हुए मौत से माली समाज में शोक की लहर दौड़ उठी हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री परिजनों से मिले और ढांढस बंधाया.

बाड़मेर की खबर, Barmer news
मुख्यमंत्री गहलोत ने शेरगढ़ हादसे में मृतकों को दी श्रद्धांजली

By

Published : Mar 16, 2020, 5:22 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर).जोधपुर के शेरगढ़ क्षेत्र में शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों की मौत हो जाने के बाद माली समाज में शोक की लहर दौड़ उठी हैं. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काफी संवेदनशील नजर आए और सोमवार को बालोतरा राघवदास आश्रम में शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया.

मुख्यमंत्री गहलोत ने शेरगढ़ हादसे में मृतकों को दी श्रद्धांजली

बता दें कि इस हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगो की मौत हो गई थी, उसके बाद माली समाज में मातम का माहौल देखने को मिला था. इस हादसे की जानकारी के बारे में जिसे भी पता चला, वो स्तब्ध रह गया. इस दौरान राघवदास महाराज आश्रम में आयोजित हुए शोक सभा में माली समाज के सैकड़ों लोगों ने पहुंच नम आंखों से शोक संतप्त परिवार जनों को सांत्वना दी.

पढ़ें- सिवाना की 13 ग्राम पंचायतों के चुनाव संपन्न, 67.71 प्रतिशत रहा मतदान प्रतिशत

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शेरगढ़ सड़क हादसे के मृतकों को अर्पित पुष्पांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया. इस शोक सभा में कांग्रेस के विधायक, पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में माली समाज के लोग भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details