बालोतरा (बाड़मेर).मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को पचपदरा पहुंचने वाले हैं. जहां वे रिफाइनरी के कार्यों का निरीक्षण करते हुए समीक्षा करेंगे. इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी सहित जिले के सभी विधायक मौजूद रहेंगे.
सीएम अशोक गहलोत रिफाइनरी की समीक्षा के लिए आज पहुंचेंगे पचपदरा मुख्यमंत्री गहलोत एचपीसीएल के अधिकारियों से रिफाइनरी की कार्य योजना की जानकारी लेने के साथ ही अब तक हुए निर्माण कार्यों की समीक्षा करने वाले हैं. जब से राज्य में अब कांग्रेस की सरकार बनी है उसके बाद से ही लगातार रिफाइनरी के कार्यों की समीक्षा के कयास लगाए जा रहे है. आखिरकार अब मुख्यमंत्री गहलोत का दौरा अहम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री के दौरे के लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की गई हैं.
पढ़ेंः प्रशासन की लापरवाहीः दो साल पहले सेवानिवृत हुआ प्रधानाध्यापक लगा रहा पेंशन के लिए चक्कर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 1.30 बजे पचपदरा पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री रिफाइनरी के कार्यों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे उनका हेलीकॉप्टर से जोधपुर जाने का कार्यक्रम हैं. बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 16 जनवरी को शिलान्यास कार्यक्रम के बाद करीब 600 करोड़ की लागत से रिफाइनरी की चारदीवारी, आवासीय चारदीवारी, सड़क, जमीन समतलीकरण, उच्च जलाशय, पेयजल और बिजली लाइन शिफ्टिंग, वेयर हाउस का कार्य शुरू हो गया था.
पढ़ेंः बाड़मेरः जैन समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, 135 से अधिक प्रतिभाएं सम्मानित
इसमें चारदीवारी और जमीन समतलीकरण का काफी कार्य हो चुका है. उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने चुनाव से कुछ समय पहले कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी से शिलान्यास करवाया था, लेकिन सरकार बदलते ही रिफाइनरी का कार्य खटाई में पड़ गया था. इसके बाद 16 जनवरी, 2018 को प्रधानमंत्री ने रिफाइनरी शुभारंभ के नाम पर फिर से शिलान्यास किया था.