बाड़मेर.ग्रामीण और कल्याणपुर के लोग लंबे समय से तहसील बनाने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कर रहे थे. इसी को लेकर बाड़मेर से विधायक मेवाराम जैन और पचपदरा से विधायक मदन प्रजापत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 2021-22 के बजट में घोषणा करने की मांग की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट में तहसील बनाने की घोषणा की थी जिसे शनिवार को स्वीकृति दे दी गई है.
इन इलाके के लोगों को तहसील के लिए कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता था. जिसके चलते यहां के लोग लगातार स्थानीय विधायकों से यह मांग कर रहे थे कि तहसील की स्वीकृति दी जाए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लंबे समय से चल रही मांग का समाधान कर दिया है. कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बाड़मेर ग्रामीण तहसील बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है तो वहीं, मदन प्रजापत ने भी कल्याणपुर तहसील बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया है.