राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः प्रमुख शासन सचिव गंगवार ने लिया टिड्डी नियंत्रण का जायजा - टिड्डी आक्रमक

सरहदी जिले बाड़मेर में टिड्डियों का अटैक लगातार जारी है. जिले में टिड्डियों के आक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार ने मंगलवार को जिले के कई इलाकों में टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए.

बाड़मेर न्यूज, barmer news, प्रमुख शासन सचिव गंगवार, Chief Government Secretary Gangwar
प्रमुख शासन सचिव गंगवार ने लिया टिड्डी नियंत्रण का जायजा

By

Published : Jun 9, 2020, 9:53 PM IST

बाड़मेर. जिले में टिड्डी हमले पर नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति बनाने और रोकथाम गतिविधियों का जायजा लेने के लिए प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार ने इलाके के विभिन्न गांवों में जाकर टिड्डी नियंत्रण के कार्यों का अवलोकन किया.

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार ने मंगलवार को बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना इलाके विभिन्न गांवों में पहुंचकर टिड्डी नियंत्रण को लेकर किए गए कार्यों का अवलोकन किया.

प्रमुख शासन सचिव गंगवार ने लिया टिड्डी नियंत्रण का जायजा

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि प्रभावी नियंत्रण के लिए ट्रैक्टर और ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर की मदद से टिड्डियों पर नियंत्रण कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 15 हजार हेक्टर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए छिड़काव का कार्य किया गया है.

पढ़ेंःनागौर में एक बार फिर टिड्डी दल का प्रकोप, एडीएम ने बैठक लेकर दिए बचाव के निर्देश

इसके साथ ही अब तक गडरारोड, चौहटन, बायतु, बाड़मेर, सेड़वा, सिणधरी, शिव, पचपदरा, गुढ़ामालानी, धोरीमन्ना, रामसर, सिवाना और समदड़ी तहसील क्षेत्रों में टिड्डी नियंत्रण के लिए छिड़काव किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details