बाड़मेर.जिले में किसान रासायनिक पानी से अपने खेत की बर्बादी के आंसू रोने को मजबूर हैं. वहीं कई मर्तबा शिकायत करने पर भी प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल रही है. बता दें कि बिठुजा क्षेत्र में प्रदूषित पानी से बर्बाद हो रहे खेतों को लेकर स्वरूपाराम पुत्र बाबूलाल पिछले कई समय से प्रदूषण बोर्ड और प्रशासनिक अधिकारियों तक गुहार लगा रहे हैं, लेकिन किसी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की.
बाड़मेर : रासायनिक पानी से हो रहे खेत बर्बाद..... प्रशासन ने नहीं ली सुध - अधिकारी बेसुध
बाड़मेर में की बर्बादी के बाद से किसान स्वरूपराम के आंसू नहीं रुक रहे हैं .दरअसल, खेतों में रासायनिक पानी भर जाने से किसानों के खेत बर्बाद हो रहे है. हैं. इस मामले को लेकर किसानों ने कई बार अधिकारियों को अवगत करा चुके है. उसके बाद भी किसी भी अधिकारी ने कोई सुध नहीं ली.
इसी संज्ञाम में किसान स्वरूपराम ने बताया कि दो दिन पूर्व प्रदूषण बोर्ड ने क्षेत्रीय अधिकारी और उपखण्ड अधिकारी को पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की.साथ ही उन्होंने बताया कि कई वर्षों से बिठूजा का रासायनिक पानी उसके खेत में छोड़ा जा रहा है. जिससे खेत की भूमि दिनों-दिन बंजर होती जा रही है.जिसके चलते खेत में किसी तरह की कोई भी फसल बोई नहीं जा सकती है.
किसान नें कहा कि ,'मैं मजदूर और पेशेवर व्यक्ति हूं.मेरे जीवनयापन के लिए खेती ही एकमात्र संसाधन है.और बिठुजा क्षेत्र में चल रही इकाईयों द्वारा आए दिन प्रदूषित एवं रासायनिक पानी छोड़ने से मेरी भूमि बंजर होती जा रही है.जिसके लेकर मैने कई बार शिकायतें भी की लेकिन किसी भी अधिकारी ने मेरी सुध नहीं ली .सीईटीपी ट्रस्ट के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर मुझे उचित न्याय दिलाने औरा जमीन को वापस सही करने के लिए उचित मुआवजा भी दिलाया जाए.