चौहटन (बाड़मेर).चौहटन पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए चोरी की 15 बाइकों के साथ चार बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अलग-अलग सूत्रों से सूचनाओं व तकनीकी सहयोग से दो नाबालिग चोरों को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उनसे वारदातों को अंजाम देने वाले चार मुख्य चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. इन चोरों ने बाड़मेर व जोधपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 15 बाइक चुराना स्वीकार किया है.
बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश पढ़ें: करौली में मुकदमे की पैरवी करने पर वकील को परिवार सहित जान से मारने की धमकी
चोरों के साथ कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने 15 बाइक चुराना स्वीकार किया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 15 बाइक बरामद कर ली. सीआई भुटाराम विश्नोई ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चौहटन में लगातार बाइक चोरी की वारदातों को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा के निर्देशन में चोरों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान शुरू किया गया. पिछले चार दिनों से सरगर्मी से चोरों की तलाश करने के बाद बड़ी सफलता हाथ लगी. उन्होंने बताया कि चौहटन, बाडमेर व जोधपुर कस्बों से चोरों ने 15 मोटरसाइकिलें चोरी करना स्वीकार किया है. थानाधिकारी ने बताया कि इन्हें गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
इलेक्ट्रिक गोदाम में लाखों की चोरी
जोधपुर में सरदारपुरा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई की है. पुलिस ने इलेक्ट्रिक गोदाम का ताला तोड़कर लाखों रुपए का सामान चुराने के मामले में एक युवक सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.