राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: चौहटन में एसडीएम ने किया कर्फ्यू क्षेत्र का दौरा

बाड़मेर के चौहटन में 2 युवकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आसपास के सौ मीटर की परिधि में कर्फ्यू लगा दिया गया है. सोमवार को उपखंड अधिकारी वीरमाराम ने क्षेत्र का दौरा किया और सभी से दोनों पॉजिटिव के सीधे संपर्क में आए लोगों से अपना कोरोना जांच करवाने की अपील की.

barmer news, बाड़मेर समाचार
एसडीएम ने किया कर्फ्यू क्षेत्र का दौरा

By

Published : Jul 6, 2020, 5:21 PM IST

चौहटन (बाड़मेर).जिले के चौहटन कस्बे में दो युवकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद आसपास के सौ मीटर की परिधि में कर्फ्यू लगाकर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इस जोन में आम लोगों की आवाजाही को पूरी तरह बंद कर जीरो मोबिलिटी के आदेश जारी किए गए है.

एसडीएम ने किया कर्फ्यू क्षेत्र का दौरा

वहीं, एसडीएम वीरमाराम ने कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद थानाधिकारी प्रेमाराम चौधरी एवं पुलिस टीम के साथ क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को एहतियात बरतने के साथ ही घरों में रहने की हिदायत दी है. साथ ही कहा कि कस्बे के दो युवकों की रविवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली थी, उसके बाद आमजन में भी डर का माहौल बना हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने दोनों पॉजिटिव के सीधे सम्पर्क में आए लोगों से अपना कोरोना जांच करवाने की अपील की.

कोरोना के बढ़ते मामले पर नगर परिषद करवा रहा सैनिटाइजर का छिड़काव

बाड़मेर में लगातार कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शुक्रवार शाम से ही बाड़मेर शहर और उसके आस-पास के क्षेत्र में 1 सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा दिया है. जिससे कि इस संक्रमण की चेन को रोका जा सके. लॉकडाउन के चलते बाजारों में सन्नाटा है तो नगर परिषद ने पूरे शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव कराने का काम शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details