राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चौहटन के लोगों को जल्द मिलेगा नर्मदा नहर का मीठा पानीः विधायक पदमाराम मेघवाल - पंचायती राज चुनाव

शनिवार को चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल जयपुर से बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि जिस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर मैं लंबे समय से मांग कर रहा था, वो अब साकार होने वाला है. अब मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जल्द नर्मदा नहर का मीठा पानी मिलेगा.

Chauhatan MLA Padmaram Meghwal, बाड़मेर की खबर
चौहटन के लोगों को जल्द मिलेगा नर्मदा का मीठा पानी

By

Published : Feb 15, 2020, 10:38 PM IST

बाड़मेर.जिले के चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल शनिवार को जयपुर से बाड़मेर पहुंचे. यहां उन्होंने खास बातचीत में कई मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान मेघवाल ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र चौहटन में पेयजल को लेकर बड़ी समस्या है जिसको लेकर लगातार पैरवी करते आ रहे हैं और उन्होंने पानी की समस्या को लेकर पहले भी कई बार मुद्दा उठाया है.

उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि जिस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर मैं लंबे समय से मांग कर रहा था. जिसके चलते अब मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जल्द नर्मदा नहर का मीठा पानी मिलेगा.

चौहटन के लोगों को जल्द मिलेगा नर्मदा का मीठा पानीः मेघवाल

इस दौरान उन्होंने टीवी को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि टीड्डियों की वजह से उनके विधानसभा क्षेत्र चौहटन में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था और उन किसानों की मदद के लिए राजस्थान सरकार लगातार प्रयासरत है. किसानों को विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की आपदा से निपटने के लिए राजस्थान सरकार पूरी तरह से तैयार है.

पढ़ें- 7 साल बाद राजस्थान में युवा कांग्रेस में हो रहे हैं ऑनलाइन चुनाव, दावेदार बहा रहे पसीना

उन्होंने कहा कि अप्रैल में होने वाले पंचायती राज चुनाव में उनके क्षेत्र के चार ब्लॉकों में कांग्रेस की जीत होगी. इसके साथ ही उनका प्रयास उनके विधानसभा क्षेत्र में अधिकाधिक विकास करवाना है. जिसको लेकर वो निरंतर प्रयासरत हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा आईटीआई और सेड़वा में कॉलेज खुलवाने की पैरवी भी लगातार कर रहा हूं. उम्मीद है कि जल्द यह काम भी पूरा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details