राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑफिस खोलने की मांग को लेकर चार्टर्ड अकाउंटेंट और टैक्स प्रैक्टिशनर्स ने बाड़मेर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

गहलोत सरकार ने 2 दिन के कर्फ्यू के बाद प्रदेश में 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित कर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. इसको लेकर बाड़मेर में चार्टर्ड अकाउंटेंट और टैक्स प्रैक्टिशनर्स ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ऑफिस खोलने की मांग की है. इन लोगों का कहना है कि जीएसटी भरने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल को है.

By

Published : Apr 20, 2021, 10:22 PM IST

Barmer news, Tax Practitioners
ऑफिस खोलने की मांग को लेकर चार्टर्ड अकाउंटेंट और टैक्स प्रैक्टिशनर्स ने बाड़मेर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर.लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए गहलोत सरकार ने 2 दिन के कर्फ्यू के बाद प्रदेश में 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित कर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार बंद रखने के निर्देश जारी किए है. ऐसे ही में जीएसटी भरने की लास्ट 30 अप्रैल तारीख है. ऐसे में मंगलवार को बाड़मेर में चार्टर्ड अकाउंटेंट और टैक्स प्रैक्टिशनर्स ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ऑफिस खुले रखे जाने की मांग की है.

जन अनुशासन पखवाड़े चल रहा है. ऐसे में जीएसटी जमा कराने की 30 अप्रैल आखिरी तारीख है. ऐसे में चार्टर्ड अकाउंटेंट टैक्स प्रैक्टिशनर्स के ऑफिस बंद होने के चलते वे लोगों की जीएसटी जमा नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते भारी प्लेंटी लगेगी. इसको लेकर मंगलवार को बाड़मेर में चार्टर्ड अकाउंटेंट टैक्स प्रैक्टिशनर्स ने कार्यवाहक जिला कलक्टर मोहन दान रतनू को ज्ञापन सौंपकर ऑफिस खुले रखने की मांग की है, ताकि वे समय पर लोगों के आसानी से जीएसटी और रिटर्न भर सकें.

यह भी पढ़ें-कोटा में ऑक्सीजन सप्लाई का प्रेशर कम होने से कोरोना मरीज की मौत

चार्टर्ड अकाउंटेंट और टैक्स प्रैक्टिशनर्स ने बताया कि जीएसटी जमा करने की 30 अप्रैल को अंतिम तारीख है. जीएसटी केंद्र सरकार के अधीन आती है और अब तक केंद्र सरकार की ओर से तारीख को आगे नहीं बढ़ाया गया है. राज्य सरकार ने 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित कर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. इसके चलते बाड़मेर में भी प्रशासन की ओर से सोमवार को हमारे कार्यालय बंद करवाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details