बाड़मेर.कोरोना की वजह से पिछले 3 महीनों से नगर परिषद के कामों पर भी असर पड़ा था. लेकिन अब कोरोना के साथ-साथ शहर में रुके उन कामों को गति देने के लिए नगर परिषद ने तैयारियां शुरू कर दी है. नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कई मुद्दों पर बात रखी.
नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने बताया कि कोरोना की वजह से पिछले 3 महीनों से नगर परिषद के कई काम प्रभावित हुए हैं. लेकिन अब कोरोना से निपटने के साथ-साथ उन कार्यों को भी गति देने की तैयारी शुरू कर दी गई है. नगर परिषद ने शहर में करवाए जाने वाले विकास कार्यों का खाका भी तैयार कर लिया है. जिसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे. साथ ही 14 कॉलोनियों के कृषि भूमि नियमन के नियमों के तहत पट्टा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इसके अलावा उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि जिन खसरों के लिए प्लान पास किए गए हैं, उनके नामों का प्रकाशन करवा दिया गया है. उनमें जो भी पट्टे लेना चाहते हैं, वो अपना आवेदन नगर परिषद में कर सकते हैं. नगर परिषद की तरफ से उन्हें जल्द ही पट्टे जारी कर दिए जाएंगे.