राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः विकास कार्यों को गति देने में लगा नगर परिषद, सभापति ने दी जानकारी

बाड़मेर नगर परिषद ने शहर में रुके कामों को गति देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है, जिसको लेकर नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कई मुद्दों पर जानकारी दी.

Barmer News, Rajasthan News
बाड़मेर नगर परिषद के सभापति ने विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी

By

Published : Jun 25, 2020, 2:35 AM IST

बाड़मेर.कोरोना की वजह से पिछले 3 महीनों से नगर परिषद के कामों पर भी असर पड़ा था. लेकिन अब कोरोना के साथ-साथ शहर में रुके उन कामों को गति देने के लिए नगर परिषद ने तैयारियां शुरू कर दी है. नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कई मुद्दों पर बात रखी.

बाड़मेर नगर परिषद के सभापति ने विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी

नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने बताया कि कोरोना की वजह से पिछले 3 महीनों से नगर परिषद के कई काम प्रभावित हुए हैं. लेकिन अब कोरोना से निपटने के साथ-साथ उन कार्यों को भी गति देने की तैयारी शुरू कर दी गई है. नगर परिषद ने शहर में करवाए जाने वाले विकास कार्यों का खाका भी तैयार कर लिया है. जिसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे. साथ ही 14 कॉलोनियों के कृषि भूमि नियमन के नियमों के तहत पट्टा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इसके अलावा उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि जिन खसरों के लिए प्लान पास किए गए हैं, उनके नामों का प्रकाशन करवा दिया गया है. उनमें जो भी पट्टे लेना चाहते हैं, वो अपना आवेदन नगर परिषद में कर सकते हैं. नगर परिषद की तरफ से उन्हें जल्द ही पट्टे जारी कर दिए जाएंगे.

पढ़ेंःकांग्रेस को महापुरुषों के अपमान करने का एडिक्शन है : सतीश पूनिया

उन्होंने कहा कि मानसून सत्र को देखते हुए नगर परिषद ने शहर में साफ-सफाई को लेकर भी विशेष रूप से कार्य योजना बनाई गई है. ताकि, इस कोरोना काल में संक्रमण न फैले. इसके लिए नगर परिषद ने दो जेसीबी किराए पर ली हैं, जिनसे नालों की सफाई करवाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. शहर में हुए अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उनकी रिपोर्ट आने के बाद उन जगहों से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details