बाड़मेर.जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद देश भर में जश्न का माहौल है. बाड़मेर में भी लोगों ने इस मौके पर पटाखे फोड़े, मिठाईयां बांटी और डांस कर कर खुशी जाहिर किया. युवाओं ने जिला मुख्यालय में कॉलेज के आगे जमकर जश्न मनाया. युवाओं का कहना है कि जिस तरीके से जम्मू कश्मीर में धारा 370 की आड़ में कुछ नेता अपनी दुकानदारी करते थे वह बंद हो जाएगी. उनका कहना था कि सही मायने में भारत की आजादी आज ही हुई है.
बाड़मेर जिले के लोग सुबह से ही टीवी पर टकटकी लगाकर बैठे थे कि किस तरीके से मोदी सरकार कश्मीर को लेकर फैसला लेती है. जैसे ही गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में धारा 370 को हटाने को लेकर बयान दिया उसके बाद युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई. कई जगह पर लोग डांस कर रहे थे तो कई जगह पर पटाखे फोड़ रहे थे.
पढ़ें - कश्मीर में धारा 370 पर सरकार का ऐतिहासिक फैसला, जानिए प्रतिक्रियाएं
राज्यसभा में सोमवार को अमित शाह ने कहा कि कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया है, इसके सभी खंड अब लागू नहीं होंगे. साथ ही गृहमंत्री ने अनुच्छेद 35a को हटाने की घोषणा और कश्मीर के पुनर्गठन का प्रस्ताव भी रखा. इस बयान के बाद बाड़मेर के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, हर कोई एक दूसरे को बधाई देता नजर आया.