बाड़मेर.डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को संविधान दिवस के रूप में मनाते हुए जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर सर्किल पर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संविधान की शपथ भी दिलाई. इस दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया. इसी के साथ कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल, पूर्व सभापति चैन सिंह भाटी, छगनलाल जाटोल ,सुरेश जाटोल, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष हिंदूसिंह तामलोर, मामा भवानी सिंह भी मौजुद रहे.
भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती... प्रतिमा पर किया माल्यार्पण - barmer news
बाड़मेर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर गुरुवार को कई कार्यक्रम आयोजित हुए. बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर सर्किल पर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, नगर परिषद सभापति दिलीप माली सहित कई गणमान्य नागरिकों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
![भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती... प्रतिमा पर किया माल्यार्पण डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती,barmer news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9670442-thumbnail-3x2-ambedkar.jpg)
यह भी पढ़े:मर गई मानवताः लोग वीडियो बनाते रहे...और विवाहिता ने केरोसीन डालकर खुद को लगा ली आग
इस मौके पर अंबेडकर जयंती समारोह समिति की ओर से जिला कलेक्टर को चौहटन रोड स्थित अंबेडकर सर्किल की बदहाल स्थिति के बारे में अवगत करवाया गया. जिस पर जिला कलेक्टर ने प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए नगर परिषद के सभापति दिलीप माली को तुरंत ही निर्देशित किया कि नगर परिषद इस सर्किल के सौंदर्यीकरण की दिशा में जल्द कार्य करें. सभापति दिलीप माली ने बताया कि इस अंबेडकर सर्किल को और डेवलप करने के लिए चर्चा की गई है. सर्किल को डेवलप और सौंदर्य करण करने के लिए शमशान विकास समिति कार्य करेगी. नगर परिषद ने उसमें पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया है.