राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: SBI बैंक में Social distancing को ध्यान में रखते हुए हो रहा है कैश का लेन-देन

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गरीब महिलाओं के खाते में आर्थिक सहायता राशि डाली गई है. जिसे लेने के लिए बैंक के बाहर महिलाओं की लंबी कतार लगी दिखी. लेकिन, खास बात ये रही कि इन लंबी कतारों के बीच बैंक की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.

बाड़मेर की खबर, Cash transactions SBI Bank
बैंक के बाहर कतार में खड़े लोग

By

Published : Apr 7, 2020, 6:34 PM IST

बाड़मेर.लॉकडाउन और मौजूदा हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब महिलाओं के खाते में आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है. यही वजह है कि पैसे निकालने के लिए बाड़मेर के कलेक्ट्रेट SBI बैंक की शाखा के आगे महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली.

social distancing को ध्यान में रखते हुए हो रहा है कैश का लेन-देन

बड़ी संख्या में महिलाएं बैंक के बाहर दिखाई दी. खास बात ये कि इस दौरान बैंक की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. वहीं बैंक के अंदर एक-एक महिलाओं को बुलाकर भुगतान किया जा रहा है. बैंक में महिलाओं की लंबी कतारें लगने के कारण पुलिस की मदद भी ली गई. महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गई है जिनकी मदद से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा सके.

SBI बैंक के शाखा प्रबंधक म्यादाम गोपीनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के मुताबिक कई खाता धारकों के खाते में पैसे आए हैं. जिन्हें निकालने के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में आ रही हैं. सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन भी बैंक द्वारा किया जा रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और जल्द से जल्द उपभोक्ताओं को भुगतान कर रहे हैं. जिससे ज्यादा कतारें नहीं लगे और बैंक आने वाले उपभोक्ताओं को भी कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details