राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर के सिवाना क्षेत्र में बढ़ी चोरी की वारदातें, एक मंदिर से कैश और चांदी के आभूषणों की चोरी - क्राइम न्यूज़

बाड़मेर के सिवाना क्षेत्र सहित आस-पास के गांवों में इन दिनों चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. बुधवार रात को भी चोरों ने मेली गांव के हरिनाथ जी की समाधि पर बने मंदिर को निशाना बनाया. यहां चोरों ने करीब 41 हजार रुपये कैश, आधा किलो चांदी के आभूषण और अन्य सामानों की चोरी की.स दौरान ग्रामीणों के पहुंचने की भनक लगने पर चोर मौके पर अपनी बाइक छोड़ गए.

Siwana Barmer News, चोरी की वारदात
सिवाना में चोरी की वारदात

By

Published : Jan 15, 2021, 11:52 AM IST

सिवाना(बाड़मेर).जिले केसिवाना क्षेत्र सहित आस-पास के गांवों में इन दिनों चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. बीते कुछ दिनों में 6 से अधिक चोरियां हो चुकी हैं. चोरों ने खासकर मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. बुधवार रात को भी चोरों ने मेली गांव के हरिनाथ जी की समाधि पर बने मंदिर को निशाना बनाया.

सिवाना में चोरी की वारदात

यहां चोरों ने दानपात्र तोड़कर और कमरों के ताले तोड़कर करीब 41 हजार रुपये कैश, आधा किलो चांदी के आभूषण और अन्य सामानों की चोरी की है. इस दौरान ग्रामीणों के पहुंचने की भनक लगने पर चोर मौके पर अपनी बाइक छोड़ गए. हरिनाथ मंदिर के पुजारी गजेंद्रनाथ महाराज ने सिवाना थाने में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस चोरों की बाइक अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.

सिवाना में बाइक छोड़ गए चोर

पढ़ें:सीकर: गैंगरेप में शामिल फौजी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो साल से पुलिस को दे रहा था चकमा

हरिनाथ मंदिर के पुजारी गजेंद्रनाथ महाराज ने बताया कि बुधवार रात वो मंदिर परिसर पर नहीं थे, तभी करीब 12 बजे बाइक सवार 2 चोर मंदिर में आए और मंदिर परिसर के दान-पात्र को तोड़कर करीब 16 हजार रुपये की नगदी और पास ही बने कमरे में रखे 20 हजार रुपये कैश के साथ ही करीब 5 पांच हजार के सिक्के, 3 मोबाइल, 2 घड़ी और आधा किलो चांदी के आभूषण चुरा ले गए. इस दौरान वारदात होने की जैसे ही ग्रामीणों को भनक लगी, वैसे ही चोर मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में वो अपनी बाइक छोड़ गए. वहीं, सूचना पर सिवाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों की बाइक को कब्जे में लिया.

पढ़ें:बाड़मेर में फर्जी Petrol Pump सीज, 3 हजार लीटर मिक्स डीजल बरामद

20 दिनों में चोरी की तीसरी वारदात
सिवाना में पिछले करीब 20 दिनों में चोरी की ये तीसरी वारदात हुई है. हर बार चोरों ने मंदिरों को निशाना बनाया है. मेली निवासी गणपतसिंह भाटी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में गांव के मंदिरों में चोरी की वारदातें हुई है. थुबड़ी मामाजी के मंदिर से करीब 1 किलो चांदी के आभूषण चोरी हुए, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा. वहीं, गांव के समाज सेवी खंगाराम चौधरी ने बताया कि तोबेश्वर महादेव मंदिर में भी चोरी की वारदात हुई है, जिसमें चोर दानपात्र को तोड़कर नगदी ओर आभूषण चुरा ले गए. चोरी की वारदातों को लेकर सिवाना पुलिस खुलासा करने में नाकाम नजर आ रही है, बीते 1 महीने में हुई चोरी की वारदातों में से अभी तक एक भी खुलासा पुलिस ने नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details