राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रतलाम की युवती से बाड़मेर में हुई ज्यादती, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

सोशल मीडिया पर दोस्ती करके और शादी का झांसा देकर 4 दिनों तक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता मध्यप्रदेश के रतलाम की है, जबकि आरोपी राजस्थान के बाड़मेर का रहने वाला है. रतलाम पुलिस ने शुन्य एफआईआर दर्ज कर केस बड़मेर ट्रांसफर किया है. फिलहाल बाड़मेर महिला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

barmer news,rape case
रतलाम की युवती से बाड़मेर में हुई ज्यादती

By

Published : Mar 9, 2021, 2:35 PM IST

बाड़मेर. मध्यप्रदेश के रतलाम निवासी एक युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती करके और शादी का झांसा देकर राजस्थान के बाड़मेर बुलाकर एक होटल में 4 दिन तक उसके साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने में आया है. मध्यप्रदेश के पुलिस थाना स्टेशन रोड रतलाम रिपोर्ट पेश की, जिसके बाद रतलाम पुलिस से शून्य अपराध में केस दर्ज कर बाड़मेर ट्रांसफर किया गया है. इसके बाद महिला थाना बाड़मेर में प्रकरण दर्ज हुआ है. बाड़मेर पुलिस ने इस पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

रतलाम की युवती से बाड़मेर में हुई ज्यादती

दरसअल मध्यप्रदेश के रतलाम थाना इलाके की निवासी पीड़ित युवती ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि वो बीएससी सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रही है और वो सुमेरसिंह राजपुरोहित निवासी कानोड़िया पुरोहितान जोधपुर हाल निवासी बाड़मेर को कुछ समय से जानती है. सोशल मीडिया पर दोनों के बीच दोस्ती हुई थी. सुमेर सिंह ने मोबाइल नंबर मांगे थे, इस पर उसने मोबाइल नंबर दे दिए, इसके बाद दोनों में बातें होने लगीं. फिर युवक ने उसे बताया कि मेरे भाई-भाभी बाड़मेर में रहते हैं, यहां आ जाओ शादी के लिए इनसे मिलाता हूं. इसके बाद 12 मार्च को युवती बाड़मेर पहुंच गई.

बस स्टैंड पर सुमेरसिंह इंतजार कर रहा था, इसके बाद उसे शहर की एक होटल में ले जाया गया, जहां एक रूम में शादी करने का झूठा वायदा करके वह उसके साथ चार दिन तक दुष्कर्म किया. वहीं शादी के लिए उसके भाई और भाभी से नहीं मिलाया. इतना ही नहीं उसे डराते धमकाते हुए शादी से इनकार कर दिया है. इसके बाद पीड़िता ने रतलाम थाना में रिपोर्ट पेश की. रतलाम पुलिस से शून्य अपराध में केस दर्ज कर बाड़मेर ट्रांसफर किया है. अब महिला थाना बाड़मेर में प्रकरण दर्ज हुआ है.

यह भी पढ़ें-जोधपुर में दुष्कर्म के तीन मामले, पुलिस कर रही जांच

बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि शून्य नंबर एफआईआर रतलाम पुलिस थाने से प्राप्त हुई है. इसके बाद शून्य नम्बर एफआईआर के आधार पर महिला थाने बाड़मेर में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. इस पर महिला सेल की डीएसपी सीमा चोपड़ा द्वारा जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details