राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व विदेश मंत्री की पुत्रवधू का फर्जी फेसबुक पेज बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला आया सामने

पूर्व मंत्री जसवंत सिंह की पुत्रवधू चित्रा सिंह ने पुलिस थाने में उनके नाम से फर्जी फेसबुक पेज बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने की रिपोर्ट लिखवाई है. जिसमें उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

Barmer news, राजस्थान न्यूज
चित्रा सिंह ने फेक फेसबुक पेज बनाने का मामला दर्ज करवाया

By

Published : May 12, 2020, 7:03 PM IST

बाड़मेर. पूर्व विदेश व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह की पुत्रवधू चित्रा सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक पेज बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर चित्रा सिंह ने एसपी को लिखित शिकायत दी है. इस मामले में उन्होंने फेसबुक पेज हटाने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

चित्रा सिंह ने फेक फेसबुक पेज बनाने का मामला दर्ज करवाया

पूर्व मंत्री जसवंत सिंह की पुत्रवधू चित्रा सिंह के नाम से फेसबुक पर फर्जी तरीके से फेसबुक पेज चलाया जा रहा था. साथ ही उस फर्जी पेज पर लगातार आपत्तिजनक तस्वीरों को शेयर किया जा रहा है. जिससे चित्रा सिंह की छवि खराब हो रही है. इस मामले को लेकर चित्रा सिंह ने बाड़मेर एसपी को लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने शिकायत में फेसबुक पेज बंद करने और अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं चित्रा सिंह के नाम से फेसबुक को देखने के बाद पता चलता है कि यह फेसबुक पेज लंबे समय से हैंडल हो रहा था. इस पेज पर मानवेन्द्र सिंह के लोकसभा चुनाव से संबंधी पोस्ट डाली हुई है.

यह भी पढ़ें.EXCLUSIVE: विद्युत के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा नया विधेयक, ऊर्जा मंत्री के आरोप बेबुनियाद: राजेंद्र राठौड़

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीवसिंह भाटी ने बताया कि हमें पूर्व सांसद की पत्नी चित्रा सिंह ने एक शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया गया है. जिस पर फेसबुक पेज को एक लेटर भेजकर पेज बनाने वाले और हैंडल करने वाले की जानकारी मांगी गई है. वहीं खींवसिंह भाटी ने कहा कि सारे मामलों की जांचकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details