बाड़मेर.जिले के नागाणा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का अपहरण कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपने पति के साथ पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई है. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
पीड़िता ने दिए गए ज्ञापन में बताया है कि 26 मई को जब वह अपने खेत में काम कर रही थी, उस वक्त बिना नंबर की एक गाड़ी में तीन लोग आए और पिस्तौल के दम पर उसे गाड़ी में जबरन बैठाकर ले गए. विवाहिता ने आरोप लगाया है कि सभी ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और उसे यह बात किसी को नहीं बताने की धमकी दी.
विवाहिता के अनुसार उसका अपहरण होने पर उसके पति ने नगर थाना पुलिस में सूचना दी थी. सूचना पाकर पुलिस ने छानबीन करते हुए 27 मई को मुझे दस्तयाब किया. पीड़िता ने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.