राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: विवाहिता का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला, पीड़िता ने SP को ज्ञापन देकर लगाई न्याय की गुहार - case of gang rape by kidnapping

बाड़मेर में एक विवाहिता ने कुछ लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को दिए ज्ञापन में बताया कि खेत में काम करते समय कुछ लोग बिना नंबर की गाड़ी में आए और पिस्तौल के बल पर उसे गाड़ी में जबरन बैठाकर ले गए. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई.

बाड़मेर की खबर, राजस्थान हिंदी न्यूज, rajasthan latest news, barmer rape case
सामूहिक दुष्कर्म का मामला

By

Published : Jun 4, 2020, 6:30 PM IST

बाड़मेर.जिले के नागाणा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का अपहरण कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपने पति के साथ पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई है. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

पीड़िता ने दिए गए ज्ञापन में बताया है कि 26 मई को जब वह अपने खेत में काम कर रही थी, उस वक्त बिना नंबर की एक गाड़ी में तीन लोग आए और पिस्तौल के दम पर उसे गाड़ी में जबरन बैठाकर ले गए. विवाहिता ने आरोप लगाया है कि सभी ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और उसे यह बात किसी को नहीं बताने की धमकी दी.

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा

विवाहिता के अनुसार उसका अपहरण होने पर उसके पति ने नगर थाना पुलिस में सूचना दी थी. सूचना पाकर पुलिस ने छानबीन करते हुए 27 मई को मुझे दस्तयाब किया. पीड़िता ने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

यह भी पढे़ें-बीकानेर में हत्यारे बेटे ने पिता को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा का कहना है कि पीड़िता ने अपने पति के साथ कार्यालय में आकर रिपोर्ट पेश की है और अपने साथ हुए घटनाक्रम के बारे में बताया है. हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उन्होंने बताया कि इससे पहले महिला के घर वालों ने रिपोर्ट दी थी कि कुछ लोगों से उठाकर ले गए हैं और यह लोग वही थे, जिनके साथ इस महिला की पहले सगाई हुई थी और बाद में टूट गई थी. उस वक्त जब पुलिस ने महिला को बरामद किया था, तो उसने बयान दिया था कि वो अपनी मर्जी से गई थी. लेकिन गुरुवार वह पुन पेश हुई है और कहा है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details