बाड़मेर. जिले के विष्णु कॉलोनी में रविवार को एक निर्माणाधीन मकान की छत पर काम कर रहा मजदूर हाईटेंशन बिजली की तारों की चपेट में आ गया. इससे मजदूर की मौत हो गई. बीते 24 घंटों से मृतक के परिजन आर्थिक मुआवजा और बिजली विभाग के लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए थे. ऐसे में उनकी मांगों पर सहमति बनने के बाद सोमवार को परिजनों ने शव उठा लिया है.
पढ़ें- हाईटेंशन बिजली की चपेट में आने से मजदूर की मौत, मुआवजा की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन
कमठा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि रविवार को एक निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान हाईटेंशन बिजली की तारों की चपेट में आने से बैराज राम की मौत हो गई थी. जिसके बाद उसके परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठे हुए थे. उनकी मांग थी कि परिवार को आर्थिक मुआवजा दिया जाए और बिजली विभाग के लापरवाही कार्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. मांगों पर सहमति बनने के बाद सोमवार को शव उठा लिया गया.