बाड़मेर. परिवादी का कहना है कि बाबा रामदेव के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं चाहता है. उसने ये भी कहा कि- मैंने किसी तरह का मामला बाबा रामदेव के खिलाफ दर्ज करवाया है. परिवादी का तर्क है कि उसे धोखे में रखकर बाबा रामदेव के खिलाफ एफआईआर करवाई गई. इधर बाबा रामदेव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
3 फरवरी 2023 को योग गुरु बाबा रामदेव ने धर्म विशेष को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. जिस पर समाज ने आपत्ति जताई थी. बाड़मेर जिले के चोहटन थाने मे योगगुरु बाबा रामदेव के खिलाफ सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास करने समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया गया. इसी केस से अब परिवादी पिठाई खान पल्ला झाड़ रहा है. खान के अनुसार वह अनपढ़ है और उसका कोई पुराना जमीन का मामला चल रहा है.
कही धोखे की बात- पिठाई ने बताया कि जमीन के मामले को लेकर उसके वकील ने फोन कर चोहटन बुलाया. यहां कुछ कागजात पर साइन करा दिया. उसका कहना है कि वकील ने धोखे में रखकर हस्ताक्षर करवाए. इसके आधार पर ही मेरे नाम पर मामला दर्ज करा दिया. खान ने थाने के पुलिस अधिकारी पर भी आरोप लगाया है.