राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Accident in Barmer : अनियंत्रित होकर कार पलटी, हादसे में एक की मौत, दो घायल - ETV bharat Rajasthan news

बाड़मेर जिले में सांचौर हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई (car overturned uncontrollably). घटना में घायल कार सवार तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों का इलाज जारी है.

अनियंत्रित होकर कार पलटी
अनियंत्रित होकर कार पलटी

By

Published : Jun 17, 2022, 4:33 PM IST

बाड़मेर. जिले में शुक्रवार को तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई (car overturned uncontrollably). जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

जानकारी के अनुसार बाड़मेर-सांचौर हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार की तेज रफ्तार होने की वजह से कार ने कई बार पलटी खाई. हादसे में कार में सवार तीन युवक बुरी तरह फंस गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने जैसे तैसे कर उन्हें बाहर निकाला और आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

पढ़ें:चूरू: राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कार पलटने से दो लोगों की मौत

हादसे में एक की मौत दो घायल: वहीं इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया. जबकि दो गंभीर घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार हादसे में घायल हुए तीन कार सवार युवकों को जिला अस्पताल लाया गया है. जहां पर ओमप्रकाश की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है. मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details