राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रेलर में घुसी कार...3 की मौत - खड़े ट्रेलर में कार ने मारी टक्कर

बाड़मेर में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां गुजरात से बाड़मेर आर रही एक खड़े ट्रेलर में घुस गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए.

Car entered in a standing trailer, बाड़मेर में खड़े ट्रेलर में घुसी कार
बाड़मेर में खड़े ट्रेलर में घुसी कार

By

Published : May 23, 2021, 8:40 AM IST

Updated : May 23, 2021, 8:57 AM IST

बाड़मेर. जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां धोरीमन्ना इलाके के मांगता गांव के पास खड़े ट्रेलर में एक कार घुस गई. हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए.

बाड़मेर में सड़क हादसे में 3 की मौत...

घटना का पता चलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को धोरीमना अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है. बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पुलिस के अनुसार गुजरात की तरफ से बाड़मेर आ रही कार ट्रेलर में घुस गई. मृतक गुजरात की डीसा के निवासी बताए जा रहे हैं. घायलों और मृतकों को धोरीमन्ना के अस्पताल में लाया गया है. हादसा इतना भयंकर था कि कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

पढ़ें-Ground Report : जयपुर के SMS अस्पताल के बाहर 'लापरवाही का संक्रमण'...बायो मेडिकल वेस्ट का लगा ढेर

घटना के बाद मृतकों के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है. मृतकों के शवों को धोरीमन्ना की अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद मांगता गांव में सन्नाटा पसरा है.

Last Updated : May 23, 2021, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details