बाड़मेर. एमबीसी कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के अंतिम दिन प्रचार की रंगत अपने परवान पर रही. एमबीसी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने चुनाव प्रचार प्रसार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी.
श्री मुल्तान मलूक चंद छाजेड़ कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों के प्रचार प्रसार के अंतिम दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डोर टू डोर जाकर जन समर्थन मांगा. कन्या महाविद्यालय से शुरू हुआ डोर टू डोर जनसंपर्क विश्वकर्मा सर्किल, पांच बत्ती सर्किल लक्ष्मीपुरा, लक्ष्मी नगर, सदर बाजार, खतरों का मोहल्ला, घाट महेश्वरी मोहल्ला में अपने चरम पर नजर आया.
छात्र संघ चुनाव में किस्मत आजमा रही स्वरूप जांगिड़, अमीषा भाटी, जया शर्मा और संतोष चौधरी के मुताबिक डोर टू डोर प्रचार में कॉलेज छात्राओं से कई मुद्दों पर बात हो रही है. छात्राएं सुविधाओं, ड्रेस कोड, कैंटीन जैसी बातों पर चर्चा कर रही है.
यह भी पढ़ें- तैयारी संसद और विधानसभा पहुंचने की...लेकिन बदलने लगा छात्रसंघ चुनावों का इतिहास
आगामी 27 अगस्त को होने वाले चुनाव को लेकर अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार आखिरी दिन अपने चरम को छूता नजर आया. एक तरफ जहां सुशील प्लेटफार्म पर प्रत्याशी और उनके समर्थक मत और समर्थन मांग रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कैंपेनिंग अपने चरम पर नजर आई.
बाड़मेर के श्री मुल्तान भीख चंद छाजेड़ कन्या महाविद्यालय में NSUI से चुनावी रण में खड़ी चुनी चौधरी सोमवार को अपने पूरे पैनल के साथ कॉलेज आने वाली छात्राओं से संवाद करके मत एवं समर्थन मांगती नजर आई.