बाड़मेर. शहर में शुक्रवार को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा वर्ष 2013 में जारी नर्स ग्रेड द्वितीय एवं भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करवाने की मांग अभ्यर्थियों ने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने नियुक्ति दिलाने की मांग की.
इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने आश्वासन दिया है कि वह इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करेंगे. मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन के अनुसार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2013 में चिकित्सा विभाग में नर्स ग्रेड द्वितीय के 15 हजार 773 और एएनएम के 12 हजार 278 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया था, लेकिन तत्कालीन भाजपा सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया को संदेश पद वित्तीय स्वीकृति का हवाला देते हुए नरसिंह ग्रेड द्वितीय के 4 हजार 514 एवं एएनएम के 6 हजार 719 पदों की कटौती कर शेष पदों पर नियुक्ति प्रदान कर दी.
वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से वंचित रहे पिछले लंबे समय से नियुक्ति की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और सरकार नेता और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर नियुक्ति दिए जाने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में नर्सिंग भर्ती 2013 संघर्ष समिति के बैनर तले वंचित रहे अभ्यर्थियों ने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर नियुक्ति दिलाने की मांग की है.