राजस्थान

rajasthan

By

Published : Dec 21, 2019, 12:34 PM IST

ETV Bharat / state

नर्सिंग भर्ती 2013: अभ्यर्थियों ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर नर्सिंग भर्ती 2013 के कम किए गए पदों को दोबारा सृजित कराने की मांग

पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा नर्सिंग भर्ती परीक्षा 2013 में पदों में की गई कटौती को खारिज कर काटे गए पदों को दोबारा सृर्जित करने और लंबित पड़ी नियमितीकरण की मांग को लेकर नर्सिंग भर्ती 2013 संघर्ष समिति के बैनर तले नर्सिंग भर्ती परीक्षा 2013 में वंचित रहे अभ्यर्थियों ने प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को ज्ञापन दिया.

nursing recruitment 2013, नर्सिंग भर्ती परीक्षा 2013, प्रभारी मंत्री डॉ बी डी कल्ला, Minister in charge Dr. BD Kalla, बाड़मेर खबर, barmer news
नर्सिंग भर्ती परीक्षा 2013 से वंचित रहे अभ्यर्थियों ने कम किए गए पदों को पुन: सर्जित कराने की रखी मांग

बाड़मेर.नर्सिंग भर्ती परीक्षा 2013 में पदों में की गई कटौती को खारिज कर काटे गए पदों को दोबारा सर्जित करने और लंबित पड़ी नियमितीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को नर्सिंग भर्ती 2013 संघर्ष समिति के बैनर तले अभ्यर्थियों की बैठक स्थानीय महावीर पार्क में आयोजित हुई. बैठक के बाद संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे प्रभारी मंत्री डॉक्टर बीडी कला को ज्ञापन सौंपा.

नर्सिंग भर्ती परीक्षा 2013 से वंचित रहे अभ्यर्थियों ने कम किए गए पदों को पुन: सर्जित कराने की रखी मांग

ज्ञापन में बताया कि कांग्रेस सरकार के पिछले कार्यकाल में साल 2013 में चिकित्सा विभाग में नर्स श्रेणी द्वितीय वितीय कि 15773 और एएनएम के 12278 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया गया था. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने उक्त भर्ती में संदेहास्पद पद वित्तीय स्वीकृति का हवाला देते हुए नर्सिंग भर्ती श्रेणी द्वितीय के 4514 एएनएम के 6719 पदों की कटौती कर शेष पदों पर नियमित नियुक्ति प्रदान कर दी गई थी. जिसके परिणाम स्वरूप हजारों की संख्या में संविदा नर्सिंगकर्मी और बेरोजगार नर्सेज नियमित नियुक्ति से वंचित रह गए थे.

पढ़ें- बाड़मेर: CAA के समर्थन में राष्ट्रवादी संगठनों ने निकाली रैली

वहीं भाजपा सरकार द्वारा काटे गए पदों को जोड़ने की मांग को परीक्षा 2013 से वंचित रहे दर्जनों अभ्यार्थियों ने कलेक्टर कार्यलय के बाहर प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध जाहिर किया. उन्होंने साल 2013 में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा निकाली गई नर्सिंग भर्ती के पदों का सृजन करने की मांग की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details