बाड़मेर.नर्सिंग भर्ती परीक्षा 2013 में पदों में की गई कटौती को खारिज कर काटे गए पदों को दोबारा सर्जित करने और लंबित पड़ी नियमितीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को नर्सिंग भर्ती 2013 संघर्ष समिति के बैनर तले अभ्यर्थियों की बैठक स्थानीय महावीर पार्क में आयोजित हुई. बैठक के बाद संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे प्रभारी मंत्री डॉक्टर बीडी कला को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया कि कांग्रेस सरकार के पिछले कार्यकाल में साल 2013 में चिकित्सा विभाग में नर्स श्रेणी द्वितीय वितीय कि 15773 और एएनएम के 12278 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया गया था. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने उक्त भर्ती में संदेहास्पद पद वित्तीय स्वीकृति का हवाला देते हुए नर्सिंग भर्ती श्रेणी द्वितीय के 4514 एएनएम के 6719 पदों की कटौती कर शेष पदों पर नियमित नियुक्ति प्रदान कर दी गई थी. जिसके परिणाम स्वरूप हजारों की संख्या में संविदा नर्सिंगकर्मी और बेरोजगार नर्सेज नियमित नियुक्ति से वंचित रह गए थे.