बाड़मेर.कोरोना काल में प्रदेश की गहलोत सरकार व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा मेडिकल अस्पताल एवं जिला मुख्यालय स्थित अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी के तहत बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की अनुशंसा पर जिला अस्पताल में 20 चिकित्सकों और 40 पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए स्वीकृति जारी हुई थी जिसपर सोमवार को इन पदों पर इंटरव्यू प्रक्रिया चल रही है.
इंटरव्यू में भाग लेने पहुंचे अभ्यर्थियों में आक्रोश जिसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसकी वजह से अभ्यार्थियों में रोष व्याप्त है. साथ ही इंटरव्यू प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रदेशभर से पहुंचे हैं. वहीं जयपुर से आई अभ्यार्थी मंजू ने बताया कि यहां पर प्रशासन ने किसी तरह की कोई व्यवस्था ही नहीं की है.
बता दें कि जीएनएम के 30 पदों के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे हैं. ऐसे में कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होती नजर नहीं आई. इसी तरह बालोतरा से आए हुए अभ्यर्थी राजेश बेनीवाल ने बताया कि इस प्रक्रिया में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे हैं लेकिन पढ़े-लिखे लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे हैं. साथ ही उसने कहा कि प्रशासन की ओर से भी इसकी पालना को लेकर कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए हैं और नाहीं कोई पानी-छाया की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें:भीलवाड़ा: कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, हाथरस मामले में आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग
जिसकी वजह से अब यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. गौरतलब है कि रविवार को 20 चिकित्सक पदों के लिए स्वास्थ्य विभाग को 17 आवेदनों में 10 लैब टेक्नीशियन पद के लिए और 18 आवेदन व 30 जीएनएम पदों के लिए स्वास्थ्य विभाग को सर्वाधिक 937 आवेदन प्राप्त हुए थे.