राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने को लेकर जयपुर में धरना प्रदर्शन, बाड़मेर में प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन - मंत्री डॉ. बीडी कल्ला

बाड़मेर में मंगलवार को स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने बीडी कल्ला को ज्ञापन सौंपा. अभ्यर्थियों ने व्याख्याता भर्ती 2018 की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है. जिससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए समय मिल सके.

डॉ. बीडी कल्ला, submitted a memorandum, बाड़मेर न्यूज, स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा
स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने बीडी कल्ला को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 3, 2019, 6:15 PM IST

बाड़मेर. स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तारीख बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के आगे धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. तो वहीं मंगलवार को बाड़मेर में अभ्यर्थियों ने प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला से मिलकर स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 की परीक्षा तिथि बढ़ाने सहित अन्य मांगों लेकर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा.

स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने बीडी कल्ला को सौंपा ज्ञापन

बता दें कि अभ्यर्थियों की मांग है कि इस परीक्षा की प्रस्तावित तिथि को करीबन 5 महीने आगे बढ़ाया जाए. जिससे ईडब्ल्यूएस सहित सभी छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए समय मिल सकें. इसके अलावा अभ्यर्थियों की मांग है कि इस भर्ती में पदों की संख्या भी बढ़ाई जाए. अभी 5 हजार पद हैं, जिन्हें 10 हजार किया जाए. साथ ही छात्रों की मांग है कि अन्य राज्यों से जो अभ्यर्थी आवेदन करते हैं, उनका कोटा 5 प्रतिशत निर्धारित किया जाए. इसके साथ ही उर्दू विषय के पदों को भी शामिल किया जाए.

यह भी पढ़ें. नर्मदा नहर का पानी अंतिम छोर तक पहुंचना चाहिए : बी डी कल्ला

इन सभी मांगों को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रभारी मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला को अपना ज्ञापन सौंपा. अभ्यर्थियों ने बताया कि अभी दिसंबर और जनवरी में शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम है. वहीं दिसंबर में ही अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं होनी है. इन सभी को देखते हुए उन्होंने सरकार से व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details