बाड़मेर. स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तारीख बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के आगे धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. तो वहीं मंगलवार को बाड़मेर में अभ्यर्थियों ने प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला से मिलकर स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 की परीक्षा तिथि बढ़ाने सहित अन्य मांगों लेकर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि अभ्यर्थियों की मांग है कि इस परीक्षा की प्रस्तावित तिथि को करीबन 5 महीने आगे बढ़ाया जाए. जिससे ईडब्ल्यूएस सहित सभी छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए समय मिल सकें. इसके अलावा अभ्यर्थियों की मांग है कि इस भर्ती में पदों की संख्या भी बढ़ाई जाए. अभी 5 हजार पद हैं, जिन्हें 10 हजार किया जाए. साथ ही छात्रों की मांग है कि अन्य राज्यों से जो अभ्यर्थी आवेदन करते हैं, उनका कोटा 5 प्रतिशत निर्धारित किया जाए. इसके साथ ही उर्दू विषय के पदों को भी शामिल किया जाए.