राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर शहर का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकताः कांग्रेस सभापति उम्मीदवार

बाड़मेर में नगर परिषद के परिणाम आने के बाद सभापति के पद के लिए दोनों पार्टियों ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. जिन्होंने गुरुवार को रिटर्निंग अधिकारी के सामने सभापति पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

बाड़मेर सभापति पद नामांकन,Barmer chairman nomination

By

Published : Nov 21, 2019, 9:16 PM IST

बाड़मेर.नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनना लगभग तय है वहीं चुनाव परिणामों के बाद से ही कांग्रेस में सभापति के नाम को लेकर कई नाम चर्चा में थे, लेकिन बुधवार देर रात कांग्रेस ने सभापति पद के लिए दिलीप माली उर्फ दीपक मालिक के नाम का ऐलान कर अन्य नामों के चर्चाओं को विराम दे दिया. जिसके बाद गुरुवार को दिलीप माली ने कांग्रेस से सभापति पद के लिए अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के सामने पेश किया.

बाड़मेर में सभापति पद के लिए प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र

कांग्रेस ने सभापति पद के लिए दिलीप माली उर्फ दीपक माली को अपना प्रत्याशी बनाया है गुरुवार को नगर परिषद में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और अपने समर्थकों के साथ दिलीप माली ने अपना नामांकन पत्र नगर निकाय रिटर्निंग ऑफिसर नीरज मिश्र के सामने पेश किया. वहीं बातचीत में दिलीप माली ने उन्होंने अपनी प्राथमिकता साझा करते हुए उन्होंने कहा कि शहर में काफी समय से पट्टों की समस्या है जिनका हल निकाला जाएगा.वहीं शहर के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताया है.

यह भी पढ़ें-यहां बीजेपी और कांग्रेस ने 'छोटे सरकार' की दावेदारी पर ठोकी ताल, फैसला 26 नवंबर को...

आपको बता दें कि बाड़मेर नगर परिषद में कुल 55 वार्ड है. जिनमें से 18 सीट भाजपा ,33 सीट कांग्रेस ओर 4 सीट पर निर्दलीय ने बाजी मारी है. कांग्रेस को निर्दलीय 4 पार्षद समर्थन दे रहे हैं. कांग्रेस को अपना प्रचंड बहुमत के चलते सभापति पद के लिए अपने प्रत्याशी के निर्विरोध होने की उम्मीद थी, लेकिन कांग्रेस के सामने भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 10 से पार्षद बने एडवोकेट हरीश सोनी को अपना प्रत्याशी बनाया है.वहीं सोनी ने रिटर्निंग ऑफिसर के सामने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details