राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का असर: बाड़मेर शहर के अंदर नजर आई बच्चे को दूध पिलाती ऊंटनी - बाड़मेर के सड़कों पर दिखी ऊंटनी

आमतौर पर शहर के जिन मार्केटों में ज्यादा चहल-पहल होती है, वहां आजकल सन्नाटा पसरा है. लेकिन बाड़मेर शहर में रेगिस्तान का जहाज कहे जाने वाला ऊंट इन दिनों लॉकडाउन में शहर के भीतर नजर आ रहा है. सबसे बेहद और खास नजारा तो तब देखने को मिला, जब शहर के सबसे व्यस्त रहने वाले इलाके में एक ऊंटनी अपने बच्चे को दूध पिलाती नजर आई. इस खास नजारे को देखकर हर कोई चौक गया.

Barmer news, बाड़मेर की खबर
शहर के अंदर नजर आई बच्चे को दूध पिलाती ऊंटनी

By

Published : Apr 26, 2020, 8:44 PM IST

बाड़मेर.कोविड-19 ने पूरे विश्व के हालातों को बदल कर रख दिया है. जहां एक ओर पूरे देश में इस समय लॉकडाउन चल रहा है. वहीं, इस लॉकडाउन के दौरान शहर में इंसानों की जगह जानवर नजर आ रहे है, जो कि अपने आप में बहुत ही खास नजारा है. ऐसा ही नजारा इन दिनों राजस्थान के बाड़मेर शहर में देखने को मिल रहा है.

शहर के अंदर नजर आई बच्चे को दूध पिलाती ऊंटनी

दरअसल, शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके में जहां हमेशा भीड़ लगी रहती थी. उस जगह आजकल सन्नाटा पसरा हुआ है. इस दौरान उन सड़कों पर जानवर दिखाई दे रहे है, जो नजारा अपने आप में बेहद खास है. दरअसल, रविवार को कोतवाल के आगे एक ऊंटनी अपने बच्चे को सड़क पर दूध पिलाती नजर आई.

पढ़ें- बाड़मेरः बिना मास्क के बाहर निकलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस, लगा रही भारी जुर्माना

मोनू मोटवानी बताते हैं कि शहर का यह सबसे व्यस्त इलाका है, जहां पर हमेशा भीड़-भाड़ नजर आती है. लेकिन लॉकडाउन के चलते सब लोग घरों में है. उनका कहना है कि जब वे वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने यह नजारा देखा. आमतौर पर ऐसा कभी देखने को नहीं मिलता है और जिस तरीके से एक मां अपने बच्चे को दूध पिलाती है, उसी तरीके से शहर के अंदर ऊंटनी भी अपने बच्चे को दूध पिला रही थी.

कुछ दिन पहले बालोतरा शहर में दिखा था ऊंट

अबरार बताते हैं कि जब वे बाइक से वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने अचानक की शहर के उंट दिखा, जिससे वे चौक गए थे. क्योंकि, ऐसा कभी पहले देखने को नहीं मिला, लॉकडाउन के दौरान इस तरीके की तस्वीरें देश में कई जगह पर देखने को मिली है, जहां पर इसी तरीके के जानवर शहरों में नजर आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details