बालोतरा (बाड़मेर).शहर से बाड़मेर की तरफ जाने के लिए बाइपास होकर निकलने वाले सड़क मार्ग पर शुक्रवार को एक रोडवेज बस अचानक औद्योगिक इकाइयों और बरसाती पानी के नाले में धंस गई. जिससे बस में बैठे लोगों अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने बस में बैठे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
बस के नाले में गिरने की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई. साथ ही लोग बस का वीडियो भी बनाने लगे. जिसमें बस चालक के शराब पीए होने की बात को साफ सुना जा सकता है. हालांकि, गनीमत रही कि बस सामने खड़े हाई वोल्टेज विद्युत पोल से नहीं टरकाई. वरना इस हादसे में काफी बड़ा नुकसान हो सकता था.