राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओवरटेक करना पड़ा भारीः सवारियों से भरी बस पलटी, 9 यात्री हुए घायल...तीन की हालत गंभीर - सड़क हादसे में 9 लोग घायल

बाड़मेर के सिणधरी में यात्रियों से भरी बस ओवरटेक करते वक्त पलट गई. जिससे बस में सवार 9 यात्री घायल हो गए. तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें बालोतरा के लिए रेफर कर दिया गया.

सिणधरी में बस पलट गई, bus overturned in sindhri
सवारियों से भरी बस पलटी

By

Published : Jul 3, 2021, 7:14 PM IST

सिणधरी (बाड़मेर). सिणधरी मेंयात्रियों से भरी बस ओवरटेक करते वक्त असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकराकर पलट गई. हादसे में 9 यात्री घायल हो गए.

पढ़ेंःBVG कंपनी रिश्वत प्रकरण: राजाराम और बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि ओमकार सप्रे को भेजा जेल

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में घायल हुए यात्री को 108 एंबुलेंस की मदद से सिणधरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं, तीन गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रेफर किया गया है.

सवारियों से भरी बस पलटी

जानकारी के अनुसार सिणधरी थाना क्षेत्र के जालौर सड़क मार्ग पर शनिवार को एक सवारियों से भरी बस ओवरटेक करते समय असंतुलित होकर पलट गई. जिससे बस में सवार 9 यात्री जख्मी हो गए. हादसे की जानकारी मिलने पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सिणधरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पढ़ेंःकोटा में वैक्सीन के लिए मारामारी: 5 दिन बाद लगी वैक्सीन तो कई केंद्रों पर हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

सिणधरी भीनमाल के बीच चलने वाली निजी ट्रैवेल्स की एक बस का खारा फाटा के पास ओवरटेक करते वक्त संतुलत बिगड़ गया. जिसके बाद बस सड़क से नीचे उतर कर पेड़ से टकरा गई और पलट गई. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को अपने कब्जे में लेकर हादसे की जांच की शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details