बालोतरा (बाड़मेर).जिले के बालोतरा में नेशनल हाईवे 325 पर माजीवाला और इंद्रोकली गांव के बीच सवारियों से भरी निजी बस और पिकअप गाड़ी के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद निजी बस पलट गई. हादसे में 1 की मौत हो गई जबकि 21 लोगों के घायल हो गए हैं. 7 गंभीर घायल को जोधपुर रेफर किया गया है.
जसोल थानाधिकारी डिंपल ने बताया कि निजी बस और पिकअप गाड़ी के बीच टक्कर हुई है. बस बालोतरा से सिवाना जा रही थी, जिसकी सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से टक्कर हो गई. भिड़ंत के बाद बस पलट गई. इससे यात्री अंदर ही फंसे रह गए. आस-पास के लोगों ने चीख-पुकार सुनकर फंसे लोगों को निकाला और घायलों को नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पढ़ें. Accident in Barmer: अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो लोगों की मौत...25 घायल
थानाधिकारी ने बताया कि हादसे में भंवरलाल मेगवाल निवासी सिवाना की मौत हुई है, जबकि 21 लोगों को चोटें आई हैं. इनमें से 7 गंभीर घायल को जोधपुर रेफर किया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को सुचारू करवाया है.
एक दिन पहले भी हुआ था हादसा :बाड़मेर जिले में शनिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, हादसे में 25 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि रिश्तेदार की अंतिम यात्रा में शामिल होने के बाद सभी लोग चौहटन से गांव लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क पर ढलान होने की वजह से अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया.