बाड़मेर.जिले में शनिवार को चवा सड़क मार्ग पर बस और मोटरसाइकिल के बीच अचानक भीषण भिड़ंत हो गई. बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के थोड़ी देर बाद ही अचानक बस में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और बस का आगे का हिस्सा जलने लग गया. आनन-फानन में बस में सवार लोगों ने नीचे उतर कर अपनी जान बचाई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
जिले के सदर थाना क्षेत्र के चवा गांव के पास चवा सड़क मार्ग पर शनिवार को एक बस और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने से जबरदस्त तरीके से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद बाइक सवार बस के नीचे जा घुसा जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद आसपास के लोगों ने बाइक सवार को बस के नीचे से बाहर निकाला. इधर थोड़ी ही देर बाद अचानक बस में आग लग गई. देखते ही देखते बस का आगे के हिस्से में आग फैल गई.