बाड़मेर.जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर दबंगों ने एक महिला के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है और उसके बाद उसे घर से भी निकाल दिया है. इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया, लेकिन कार्रवाई नहीं होने के चलते महिला ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर जांच अधिकारी बदलने की मांग की.
महिला के साथ मारपीट कर घर से किया बेदखल शहर निवासी पीड़िता फूली देवी ने बताया कि उसने साल 2016 में एक नामजद व्यक्ति से प्लॉट खरीदा था, लेकिन कुछ महीने पहले उसकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद उसके बेटों के साथ कुछ अन्य लोगों ने मिलकर उसके घर पर आकर उसके साथ मारपीट की. साथ ही घर में बने छप्पर को तोड़कर उसे घर से बाहर निकाल दिया.
पढ़ें- बाड़मेर: सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर से की मुलाकात, प्रतिदिन 300 मास्क वितरित करने की कही बात
पीड़िता ने बताया कि मामला दर्ज करवाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर जांच अधिकारी बदलने की मांग की है, जिस पर उन्होंने इस पूरे मामले की जांच बदलकर महिला थाना अधिकारी को दे दी है.
जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने मुलाकात कर जांच अधिकारी बदलने की मांग की है, जिस पर उक्त मामले के जांच अधिकारी को बदलकर महिला थानाधिकारी को इस पूरे मामले की जांच दे दी है. उन्होंने बताया कि सामने वाले पक्ष की तरफ से भी सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया है कि महिला की ओर से फर्जीवाड़े तरीके से प्लॉट खरीदा गया है. इस पूरे मामले को लेकर एफएसएल से जांच करवाई जाएगी और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.