बाड़मेर.आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सीमा सुरक्षा बल के जवानों की साइक्लोथॉन रैली गुरुवार को बाड़मेर पहुंची. यह साइकिल रैली 15 अगस्त को जम्मू से रवाना हुई थी. साइकिल रैली का बाड़मेर आगमन से पहले जगह-जगह स्वागत किया गया. सीमा सुरक्षा बल की साइकिल रैली को उप महानिरीक्षक विनीत कुमार ने गुरुवार कुमावत छात्रावास से झंडी दिखाकर रवाना किया.
पढ़ेंःUK-USA से भी अच्छे हाईवे देश में बन रहे हैं, मोदी सरकार बना रही विश्वस्तरीय सड़कें : नितिन गडकरी
उन्होंने सीमा प्रहरियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल सरहद की हिफाजत के साथ पर्यावरण संरक्षण के साथ युवाओं में देश भक्ति की भावना जगाने के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया है.
इससे पहले बीएसएफ के जवानों ने जन प्रतिनिधियों, सीमा सुरक्षा बल और प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ पौधारोपण किया. इसके बाद बीएसएफ के जवान पांच किमी की दौड़ पूरी करते हुए गुरुवार को राव चंपाजी संस्थान शिव में पहुंचे. जहां आम नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों ने रैली का लोकगीतों और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. इसके उपरांत पौधारोपण किया गया.