राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में BSF ने शुरू किया पौधरोपण अभियान, शहर में वॉटर लॉगिंग से मिलेगी राहत - बाड़मेर में वॉटर लॉगिंग की समस्या

बाड़मेर में वॉटर लॉगिंग की समस्या के समाधान के लिए सीमा सुरक्षा बल ने पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की. जिसमें प्रारंभिक तौर पर बीएसएफ कैम्पस में बोतल पाम के 21 पौधे लगाए गए हैं.

barmer news, rajasthan news
बाड़मेर में सीमा सुरक्षा बल ने किया पौधरोपण

By

Published : Oct 2, 2020, 7:06 PM IST

बाड़मेर.शहर में वॉटर लॉगिंग की समस्या के समाधान के लिए शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर उप महानिरीक्षक गुरपाल सिंह ने बोतल पाम का पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की. प्रारंभिक तौर पर बीएसएफ कैम्पस में बोतल पाम के 21 पौधे लगाए गए हैं. इससे शहर में अंडर ग्राउंड वॉटर प्रॉब्लम से राहत मिलेगी.

बाड़मेर में सीमा सुरक्षा बल ने किया पौधरोपण

सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने कहा कि, बड़ी तादाद में बोतल पाम लगाने और इसकी सार संभाल करने से शहर में वॉटर लॉगिंग की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी. शहर में वॉटर लॉगिंग की समस्या के लिए बोतल पाम जैसे अधिक जल संग्रहित और उपयोग में लिए जाने वाले पौधों को बड़ी तादाद में लगाए जाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंःचौथे चरण के लिए बाड़मेर की 60 पंचायतों में पंच और सरपंच का नामांकन शुरू, 10 अक्टूबर को मतदान

उप महानिरीक्षक सिंह ने कहा कि बोतल पाम के पौधे लगाने के अभियान में अधिकाधिक जन भागीदारी की जरूरत है. सीमा सुरक्षा बल सरहद की हिफाजत के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए मुख्यालय से सरहद तक पौधारोपण करता है. सीमा सुरक्षा बल ने इस बार मानसून के दौरान सरहदी इलाकों में 38 हजार पौधे लगाए हैं. कमांडेंट नरेश चतुर्वेदी ने भी इस अभियान में आमजन से सहयोग करने की अपील की है. इससे पहले उप महानिरीक्षक गुरपाल सिंह, कमांडेंट नरेश चतुर्वेदी, द्वितीय कमान अधिकारी सुमन कुमार, राकेश आनंद, सी.बी.राम, डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार, मदन लाल, बज्रेशकुमार, बलवंतसिंह बिस्ट और गुरजीतसिंह समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारियां और जवानों ने पौधरोपण किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details