बाड़मेर.जिले के सीमावर्ती इलाके में सीमा सुरक्षा बल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन की एक खेप बरामद की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल ने जिले की सीमावर्ती केलनोर बॉर्डर इलाके में बीती रात फुटप्रिंट के आधार पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक गड्ढे में दबे 6 पैकेट हीरोइन बरामद किए हैं. बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
अंदेशा जताया जा रहा है कि सीमा पर पाकिस्तान से हेरोइन की इस खेप को डंप करवाया गया है. हालांकि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. बीएसएफ गुजरात ने X पर ट्वीट कर कार्रवाई की पुष्टि की है. फिलहाल बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि हेरोइन के यह पैकेट यहां तक कैसे और किसने पहुंचाए हैं और इन हेरोइन के पैकेट्स को कौन उठाकर ले जाने वाला था.