राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले जवान अब नशा छुड़ाने में जुटे, जानें - Drug addiction rally in Barmer

देश के सीमा की सुरक्षा करने वाले प्रहरी अब लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं. राजस्थान के सीमांत बाडमेर जिले में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर लोगों को नशा छोड़ने के लिए जागृत करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली. साथ ही आमजन को नाश को छोड़ने का संदेश दिया.

Drug addiction rally in Barmer, बाड़मेर न्यूज, बाड़मेर में नशा मुक्ति रैली
जवानों ने निकाली नशा मुक्ति के लिए जागरूकता रैली

By

Published : Jun 26, 2020, 6:40 PM IST

बाड़मेर.भारतीय सेना के जवान हर प्रकार से देश की सेवा और देशवासियों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं. इस कोरोना महामारी के दौरान भी ये वीर सीमा पर और अपना कर्तव्य निभाने से पीछे नहीं हट रहे. देश की सीमा की सुरक्षा करने वाले बीएसएफ के जवान अब लोगों को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित बीएसएफ जवानों ने जागरूकता रैली निकाली.

जवानों ने निकाली नशा मुक्ति के लिए जागरूकता रैली

बता दें कि, कोरोना महामारी के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करते हुए आमजन को नशे के विरुद्ध जागृत करने के उद्देश्य से जवानों ने यह जागरूकता रैली निकली. ये जगरूकता रैली बीएसएफ हेड क्वार्टर से शुरू होकर अहिंसा सर्किल, विवेकानंद सर्किल, कलेक्ट्रेट परिसर होते हुए हेड क्वार्टर पहुंची. रैली के दौरान बीएसएफ के जवानों ने आमजन से नशा नहीं करने की अपील की.

बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट कमल पिलानिया ने बताया कि, प्रत्येक बीएसएफ मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर अलग अलग कार्यक्रमों के जरिए जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है. इसी के तहत बाड़मेर में भी ये जागरूकता रैली निकाल कर आमजन से नशा नहीं करने का अनुरोध किया है. जवानों ने लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया और शराब और अन्य नशा नहीं करने की अपील की.

ये पढ़ें:बाड़मेर में चल रही थी घर के नींव की खुदाई, सालों से दफन मिली ये चीज...उड़े होश

एक तरफ भारत और चाइना बॉर्डर पर लगाता तनातनी का माहौल है. वहीं पाकिस्तान से लगती सीमा पर भी सुरक्षा बल पूरी तरीके से अलर्ट है. लेकिन इसके साथ ही वह अपने देश के लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए जवान सड़कों पर लोगों के अपील कर रहे हैं. गौरतलब है कि बाड़मेर जिले में अब तक सीमा सुरक्षा बल के 14 जवान कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं. लेकिन उसके बावजूद भी अपनी ड्यूटी को बखूबी तरीके से निभाते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details