राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारतीय सीमा में ना'पाक' कोशिश, मुनाबाव बॉर्डर पर पकड़ा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया - Rajasthan news

बीएसएफ ने बाड़मेर में पाकिस्तानी घुसपैठिये (Pakistani intruder caught) को पकड़ा है. पाक का ये व्यक्ति तारबंदी क्रॉस कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था. सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ में जुट गई हैं.

BSF caught Pakistani intruder, Barmer news
मुनाबाव बॉर्डर पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ाया

By

Published : Jun 20, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 2:33 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान की पाकिस्तान से लगती सीमा पर बाड़मेर में पाकिस्तान घुसपैठिया को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पकड़ा है. इसकी पुष्टि सीमा से संबंध के डीआईजी विनीत कुमार ने कर दी है. खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां घुसपैठिए से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.

मुनाबाव क्षेत्र में पाकिस्तान से तारबंदी क्रॉस करते हुए (Pakistani intruder caught on Munabao border) मोहित उत्तर सुमेर खान निवासी पाकिस्तान को गिरफ्तार किया गया है. पिछले कुछ समय से पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों को कामयाब करने के लिए बॉर्डर पर लगातार घुसपैठ करवाने की कोशिश कर रहा है. जिसके बाद से ही सीमा सुरक्षा बल 24 घंटे अलर्ट है.

मुनाबाव बॉर्डर पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ाया

यह भी पढ़ें.हेरोइन तस्कर 'हालिया' गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए सांचौर और दरगाह शरीफ में ली शरण

बता दें कि 2 दिन पहले ही BSF ने पाकिस्तान से हीरोइन तस्करी के मामले में कुख्यात तस्कर हालिया को बॉर्डर से गिरफ्तार किया था. जिससे भी लगातार उसे पूछताछ की जा रही थी. अब तक की जानकारी के अनुसार घुसपैठिए से मुनाबाव में पुलिस बीएसएफ सुरक्षा और खुफिया एजेंसी यह बात पता लगाने में जुटी है कि आखिर उसने भारत में घुसपैठ क्यों और किस इरादे से की थी.

Last Updated : Jun 20, 2021, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details