बाड़मेर.जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के मुनाबाव गांव के प्रतिबंधित इलाके में बुधवार को बीएसएफ ने तीन लोगों को पकड़ लिया. ये लोग इलाके में टैक्सी से घूम रहे थे. इस दौरान सीमा सुरक्षा में लगे बीएसएफ के जवानों ने उन्हें रोक पहले तो उनसे इस प्रतिबंधित इलाके में यात्रा के प्रयोजन के बारे में पूछा. इसके बाद उन्हें टैक्सी से उतारकर हिरासत में ले लिया गया. बताया गया कि बीएसएफ ने एक महिला समेत तीन लोगों को पकड़ा है. जिसमें दो ईरानी नागरिक है, जो कि कपल बताए जा रहे हैं. वहीं, एक टैक्सी चालक है.
वहीं, बीएसएफ ने पकड़े गए लोगों से पूछताछ की और फिर उन्हें गडरारोड पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इसके बाद पुलिस इन्हें बाड़मेर लेकर आई, जहां सीआईडी कार्यालय में सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस की ओर से बताया गया कि ईरानी नागरिकों के पास से पासपोर्ट बरामद हुए हैं. इधर, पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ये लोग मुंबई से दिल्ली नंबर की टैक्सी को किराए पर लेकर जीपीएस के जरिए हैदराबाद को निकले थे. लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से ये लोग मुनाबाव गांव पहुंच गए. जिसके बाद बीएसएफ ने प्रतिबंधित इलाके में टैक्सी को देख उन्हें पकड़ लिया.