राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

republic day 2022: भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने एक-दूसरे को भेंट की मिठाई - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

बाड़मेर जिले के भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ (Border Security Force) और पाक रेंजर्स (Pak Rangers) के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया. बीएसएफ की गडरा और मुनाबाव सीमा चौकियों पर मिठाइयां भेंट की गई.

Exchange of sweet between BSF and Pak Rangers
बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान.

By

Published : Jan 26, 2022, 6:14 PM IST

Updated : Jan 26, 2022, 10:35 PM IST

बाड़मेर. गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) (Border Security Force)और पाक रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया.

बाड़मेर जिले के भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की गडरा और मुनाबाव सीमा चौकियों पर बीएसएफ की ओर से पाक रेंजर्स को गणतंत्र दिवस के मौके पर मिठाई भेंट की गई. इस अवसर पर पाकिस्तान रेंजर्स ने भी मिठाई भेंट करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

पढ़ेंःRepublic Day : अटारी-वाघा सीमा पर बीएसएफ, पाक रेंजर्स ने किया मिठाइयों का आदान-प्रदान

कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में मिठाइयों का आदान-प्रदान (exchange of sweets) निलंबित कर दिया गया था. जबकि इससे पहले 2018 में बीएसएफ ने 26 जनवरी को नियंत्रण रेखा (Line of control) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं पर परंपरा को छोड़ दिया था.

Last Updated : Jan 26, 2022, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details