बाड़मेर. जिले के बाखासर थाना क्षेत्र के साता गांव में एक युवक को पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार दिया गया. आरोपियों ने उस युवक पर धारदार हथियारों और लाठियों से हमला किया. इसके बाद इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव सेड़वा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, साथ ही रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर चार लोगों को अपने हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने अनुसार केलण का पार रामसर निवासी कायम खान पुत्र ओसमान ने रिपोर्ट पेश की मेरा भाई जुम्मा खान हमेशा की तरह व्यापार के लिए सेड़वा और बाखासर की तरफ गया था, तभी उसी दौरान साता गांव में उसकी लाठियों और धारदार हथियारों से पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई है. वहीं रिपोर्ट के आधार पर 4 युवकों के खिलाफ हत्या के प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया गया है.